स्वागत गीत लिखा हुआ हिंदी में | स्वागत गीत हिंदी में लिखित | अतिथि स्वागत गीत 2025

Admin
0

स्वागत गीत लिखा हुआ हिंदी में | स्वागत गीत 2025 हिंदी में लिखित:- 

दोस्तों, गणतंत्र दिवस हो या फिर स्वतंत्रता दिवस का समारोह, स्वागत गीत को हम पधारे हुए मेहमान और अतिथिगण के स्वागत के लिए गाते हैं। जैसा कि आपको पता है कि गणतंत्र दिवस 2025 आने वाला है जिसके लिए हमने आपके लिए नए स्वागत गीतों को लिखा है, जिन्हें आप अपने विद्यालय/कॉलेज, संस्था, आदि में गणतंत्र दिवस/स्वतंत्रता दिवस के समारोह पर गाकर स्वागत कर सकते हैं

( श्रीमान आपको आना है जरा देर लगेगी, स्वागत हमें करना है जरा देर लगेगी )

श्रीमान आपको आना है जरा देर लगेगी -२

स्वागत हमें, करना है जरा देर लगेगी -२

1) तुम आए जो श्रीमान, यहां शोभा बढ़ गई है

हम लाए हैं श्रीमान, गले में माला पड़ गई है

हमें गीत भी, गाना है जरा देर लगेगी

श्रीमान आपको आना है, जरा देर लगेगी

स्वागत हमें, करना है जरा देर लगेगी -२

2) मंगल हम गाते हैं, आप को मनाते हैं,

बार-बार बुलाते हैं, तुमको मनाते हैं,

हमको तो, रिझाना है ज़रा देर लगेगी

श्रीमान आपको आना है, जरा देर लगेगी

स्वागत हमें, करना है जरा देर लगेगी -२

3) गलती हो श्रीमान, हमें माफ कर देना

हम बालक हैं छोटे, हमें नादान समझ लेना

आखिर तुम्हें, माफ करना है जरा देर लगेगी

श्रीमान आपको आना है, जरा देर लगेगी

स्वागत हमें, करना है जरा देर लगेगी -२

अतिथि स्वागत गीत

( स्वागत करते आपका श्रीमान हम )

स्वागत करते आपका श्रीमान हम -२

नन्हे बच्चे हैं अभी, नादान हम -२

स्वागत करते आपका श्रीमान हम -२

खिली गईं कलियां सुमन सब खिल गए

फूलों की माला गले पहनायें हम -२

स्वागत करते आपका श्रीमान हम -२

धन विद्यालय से हमें, दर्शन मिले

मेरे गई खुशियां, हमें कोई न गम -२

स्वागत करते आपका श्रीमान हम -२

( बहारों फूल बरसाओ, आज श्रीमान पधारे हैं )

बहारों फूल बरसाओ

आज श्रीमान पधारे हैं -२

1) ओ लाली पुष्प की माला,

बना इन प्यारे हाथों से।

बड़े दिनों से आशा थी,

आये उत्साह बढ़ाने को।

बहारों स्वागत कर जाओ,

आज श्रीमान पधारे हैं।

बहारो फूल बरसाओ

आज श्रीमान पधारे हैं -२

2) श्रीमान आपको आने से,

धन्य हुए भाग्य हमारे हैं।

बड़े अरमान दिल में थे,

हुए वह आज पूरे हैं।

बहारों स्वागत कर जाओ,

आज श्रीमान पधारे हैं।

हाथ सिर पर रख जाओ,

आज श्रीमान पधारे हैं।

बहारों फूल बरसाओ,

आज श्रीमान पधारे हैं -२


आपके लिए कुछ स्पेशल 👇👇👇

स्कूल में गाने के लिए सरस्वती वंदना

देश भक्ति गीत हिंदी में लिखे हुए 





Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
CLOSE ADS