ढोलक पर कृष्ण जी के भजन लिरिक्स इन हिंदी | कृष्ण भजन हिंदी में लिखे हुए 2024

Admin
0

ढोलक पर कृष्ण जी के भजन लिरिक्स इन हिंदी | कृष्ण भजन हिंदी में लिखे हुए 2024

भगवान श्री कृष्ण के मधुर भजन हिंदी में लिखे हुए जो कि हमने आपके लिए संग्रहित किए हुए हैं आप इन्हें ढोलक पर भी गा सकते हैं और कृष्ण जी के इन सभी भजनों को कीर्तन में भी गा सकते हैं मुरली वाले श्री कृष्ण का ध्यान कर सकते हैं और उन्हें याद कर सकते हैं चलिए हम श्री कृष्ण के हिंदी में लिखे हुए भजनों को सीखते हैं;


(1)भगवान श्री कृष्ण का भजन 

मेरा दिल तुझपे कुरबा मुरलिया वाले रे लिरिक्स इन हिंदी:-

मेरा दिल तुझपे कुरबा मुरलिया वाले रे
मुरलिया वाले रे सांवरिया प्यारे रे
मेरा दिल.....
जब से देखी सूरत तुम्हारी
बदल गई है किस्मत हमारी
अब तो हो जा मेहरबां
मुरलिया.....
चाहे पागल पुकारे जमाना
मैं तो हो गया तेरा दिवाना
मेरे दिल की तू दुनिया
मुरलिया.....
दिन नहीं चैन रात नहीं निंदिया
तेरे दरस बिन व्याकुल अखियां
अब दे दे तू दर्शन
मुरलिया.....

(2)भगवान श्री कृष्ण का भजन

श्री कृष्ण कन्हैया को हृदय में बसा लेना लिरिक्स इन हिंदी:-

श्री कृष्ण कन्हैया को हृदय में बसा लेना
उस अंतर्यामी को दिल से ना भुला देना
संसार में जो आया उसे एक दिन जाना है
जो कर्म किया जिसने वो ही फल पाना है।
निष्काम भाव से तुम शुभ कर्म कमा लेना
श्री कृष्ण कन्हैया को.......
संसार के सागर में नैया ना भटक जाए
तूफान तरंगों में फंसकर ना अटक जाए
विषयों के भंवर से तुम नैया को बचा लेना
श्री कृष्ण कन्हैया को......
इस मानव जीवन में कब होश में आओगे
यह सुंदर अवसर है कब हरि गुण गाओगे
सांसो की नगद पूंजी यूं ही न गंवा देना
श्री कृष्ण कन्हैया को......
श्री कृष्ण ने अर्जुन को ये राज बताया है
जो शरण में आए हैं उन्हें पार लगाया है
इस जन्म मरण दुखों से छुटकारा पा लेना
श्री कृष्ण कन्हैया को......

(3)भगवान श्री कृष्ण का भजन

यमुना किनारे श्याम आया ना करो लिरिक्स इन हिंदी:-

यमुना किनारे श्याम आया ना करो
मीठी मीठी बांसुरी बजाया ना करो
बांसुरी की धुन सुन के साधु चले आते हैं
पूजा-पाठ छोड़कर वे दर्शन करने आते हैं
साधुओं को इतना सताया ना करो
मीठी मीठी बांसुरी बजाया ना करो
यमुना किनारे श्याम.....
बांसुरी की धुन सुन के बालक चले आते हैं
पढ़ना लिखना छोड़ कर वे दर्शन करने आते हैं
बालकों को इतना सताया ना करो
मीठी मीठी बांसुरी बजाया ना करो
यमुना किनारे श्याम.....
बांसुरी की धुन सुनके राधा चली आती है
काम-धाम छोड़ कर वह दर्शन करने आती है
राधा को इतना सताया ना करो
मीठी मीठी बांसुरी बजाया ना करो
यमुना किनारे श्याम.....

(4)भगवान श्री कृष्ण का भजन

कन्हैया रुक जाओ हमें ना छोड़ के जाओ लिरिक्स इन हिंदी:-

कन्हैया रुक जाओ हमें ना छोड़ के जाओ
गुजरियों से अचानक यू ना रिश्ता तोड़ के जाओ
कन्हैया रुक जाओ.....
चले जाओगे तुम लहरें भी ना यमुना की आएंगी
नाम मधुबन कली कोई खिलेगी ना मुस्कुराएंगी
ना बंसी बाजे ना यमुना तट हमें छोड़ के जाओ
कन्हैया रुक जाओ.....
ना गैया मैया दूध देगी और ना बछड़े दूध पियेंगे
तुम्हारे बिन बताओ हम कन्हैया कैसे जिएंगे
गिरधारी ना राधा से यूं ना मुंह मोड़ के जाओ
कन्हैया रुक जाओ.....
कन्हैया ही नहीं होगा तो माखन कौन खाएगा
बिना तेरे हमारी मटकी को कौन गिरायेगा
पिला के प्रेम का प्याला ना ऐसे तोड़ के जाओ
कन्हैया रुक जाओ हमें ना छोड़ के जाओ
गुजरियों से अचानक यू ना रिश्ता तोड़ के जाओ
कन्हैया रुक जाओ.....

(5)भगवान श्री कृष्ण का भजन

मिला दो श्याम से ऊधो लिरिक्स इन हिंदी:-

मिला दो श्याम से ऊधो
तेरा भी गुण हम गाएंगे
मुकुट सिर पंखन का है
प्राकृत कुंडल है कानों में
मनोहर रूप मोहन का देख दिल से लगाया है
मिला दो.....
गोकुल को छोड़कर जब से
गए हैं वापस नहीं आए
खता क्या हो गई हमसे
अरज अपनी सुनाएंगे
मिला दो.....
प्रीत पहले लगा कर के
विशारा नंद नंदन ने
चरणों में शीश धर धर के
हम उनको मनाएंगे
मिला दो.....
अभी फिर आए गोकुल में
हमें दर्शन दिला देना
वो ब्रह्मानंद फिर दिल से
ना हम उनको भुलाएंगे
मिला दो.....

(6)भगवान श्री कृष्ण का भजन

मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा लिरिक्स इन हिंदी:-

मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा
मुरली वाले तेरा कमली वाले तेरा
नजरों का निशाना हो गया मुरली वाले तेरा
दीवानगी ने क्या-क्या सिखाया
दुनिया छुड़ाकर तुमसे मिलाया
मेरे दिल में ठिकाना हो गया
मुरली वाले.....
जब से नजर से नजर मिल गई है
उजड़े चमन की कली खिल गई है
मेरा नजरें मिलाना हो गया
मुरली वाले.....
प्राणन के प्यारे कहां छुप गए हो
नैनन के तारे कहां छुप गए हो
सारा जमाना हो गया
मुरली वाले.....
तू मेरा प्यारा प्यारा मैं तेरा पागल
तिरछी नजर से है दिल मेरा घायल
दीवाना जमाना हो गया
मुरली वाले......









एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
CLOSE ADS