श्री राधा रानी के भजन लिखित में। राधा रानी के भजन ढोलक पर गाने के लिए लिरिक्स इन हिंदी

Admin
0

श्री राधा रानी के भजन लिखित में। राधा रानी के भजन लिरिक्स इन हिंदी:-

आपके लिए श्री राधा रानी के भजन हिंदी भाषा में लिखित यहां हैं। अगर आप श्री राधा रानी के भक्त हैं और उनके हिंदी में भजन ढूंढ रहे हैं तो आप यहां पर सही आए हैं। तो चलिए श्री राधा रानी के भजन को सीखते हैं:-


भजन - राधा तेरा घर अंगना फूलों से महकता है

राधा तेरा घर अंगना फूलों से महकता है
देख तेरे फूलों को मेरा श्याम बहकता है
राधा तेरी बिंदिया में एक मोती चमकता है
देख तेरी बिंदिया को मेरा श्याम मचलता है
राधा तेरा.....
बड़ी-बड़ी अंखियों में कजरे की धारा है
कजरी की धारा में मेरा श्याम बहकता है
राधा तेरा.....
लट घुंघराली है और काली काली है
घुंघराली लटाओं में मेरा श्याम उलझता है
राधा तेरा.....
राधा तेरे चूड़े पर एक मीना चमकता है
देख तेरे चूड़े को मेरा श्याम मचलता है
राधा तेरा.....
राधा तेरे घुंघट में मुखड़ा चमकता है
देख तेरे मुखड़े को मेरा श्याम बिगड़ता है
राधा तेरा.....

भजन - मन लागो वृंदावन धाम, कि राधे राधे गाएंगे।

मन लागो वृंदावन धाम,
कि राधे राधे गाएंगे।
वृंदावन में बांके बिहारी
बांके बिहारी की महिमा न्यारी
तेरी कौड़ी लगे ना दाम
कि राधे.....
वृंदावन में यमुना किनारा
निर्मल शीतल बहती है धारा
तुझे मिल जाए श्यामा श्याम
ओ राधे.....
कुंज गली में कुंज बिहारी
कुंज बिहारी संग राधा प्यारी
कुंजन में है उनका धाम
कि राधे.....
निधिवन की है शोभा न्यारी
हरि दास स्वामी की महिमा न्यारी
तेरे बन जाए बिगड़े काम
कि राधे.....
रस की रसीली भूमि है प्यारी
फूल रही प्यारी फुलवारी
मोर बंदर रहे हैं तमाम
कि राधे.....
वृंदावन ब्रज की राजधानी
स्वामिनी है श्री राधा रानी
तू भज ले राधा नाम
कि राधे.....

भजन - सुन बरसाने वाली गुलाम तेरो बनवारी

सुन बरसाने वाली गुलाम तेरो बनवारी
तेरी पायलिया पर बाजे मुरलिया
छम छम नाचे गिरधारी
गुलाम तेरो.....
चंद्र की आनन पे बड़ी-बड़ी अखियां
लट लटके घुंघराली
गुलाम तेरो.....
बड़ी-बड़ी अखियां झीनो झीनो कजरा
घायल कुंज बिहारी
गुलाम तेरो.....
वृंदावन के राजा होकर
घाट पे नाचे मुरारी
गुलाम तेरो.....
वृंदावन की कुंज गलिन में
रास रचावें गिरधारी
गुलाम तेरो.....
कदम की डाल पे झूला पड़ो है
झोटा देवे गिरधारी
गुलाम तेरो.....

भजन - राधे तेरे चरणों की श्यामा तेरे चरणों की

राधे तेरे चरणों की श्यामा तेरे चरणों की
गर धूल जो मिल जाए
सच कहती हूं राधे, तकदीर बदल जाए
राधे तेरे.....
यह मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा ध्यान है धरुं
जितना इसे समझाऊं, उतना ही मचल जाए
राधे तेरे.....
सुनते हैं तेरी रहमत, दिन रात बरसती है
एक बूंद जो मिल जाए, मन पावक हो जाए
राधे तेरे.....
नजरों से गिराना ना चाहे जो भी सजा देना
नजरों से जो गिर जाए मुश्किल ही संभल पाए
राधे तेरे.....
श्यामा मेरे जीवन की बस एक तमन्ना है
तुम सामने हो मेरे मेरा दम ही निकल जाए
राधे तेरे....

भजन - धारा तो बह रही है, श्री राधा नाम की

धारा तो बह रही है, श्री राधा नाम की
हम हो गए दीवाने, श्री राधा नाम के
राधा के नाम का तो, सारा घना घना है
हर क्षण हृदय में रहती, राधा की कल्पना है
आते हैं संग बिहारी, श्री राधा नाम के
हम हो गए.....
अब भी समय है मूर्ख, बुद्धि से काम ले ले
तर जाएगा ये जीवन, राधा का नाम ले ले
नश्वर है तेरा जीवन, बिना राधा नाम के
हम हो गए.....
विश्वास चाहता है, तो बोल धारा-धारा
तुमको सुनाई देगा खुद आप राधा-राधा
ब्रह्मा भी सर झुकाए, श्री राधा नाम के
हम हो गए.....









एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)