माता रानी के ढोलक वाले नवरात्रि भजन | ढोलक वाले माता के गीत

Admin
0

माता रानी के ढोलक वाले नवरात्रि भजन | ढोलक वाले माता के गीत :-

मैया तेरा मंदिर सुहाना :-

मैया तेरा मंदिर सुहाना,

सुबह शाम भक्तों का आना जाना।

मैंने कहा था तुम टीका लेकर आना,

मगर मेरी मैया का दिल ना दुखाना।

रूठी हुई मैया को मनाना,

सुबह शाम.......

मैंने कहा था तुम हरवा लेके आना,

मगर मेरी मैया का दिल ना दुखाना।

रूठी हुई मैया को मनाना,

सुबह शाम.......

       


भक्तों को दर्शन दे गई रे एक छोटी सी कन्या :-


भक्तों को दर्शन दे गई रे एक छोटी सी कन्या -२
भक्तों ने पूछा मैया नाम तेरा क्या है?
वैष्णो देवी बताए गई रे
एक छोटी.....
भक्तों ने पूछा मैया भोजन तेरा क्या है?
हलवा पूर बताई गई रे
एक छोटी.....
भक्तों ने पूछा मैया श्रंगार तेरा क्या है?
सिंदूर बिंदी बताई गई रे
एक छोटी.....
भक्तों ने पूछा मैया शस्त्र देरा किया है?
तलवार त्रिशूल बताई गई रे
एक छोटी.....
भक्तों ने पूछा मैया वस्त्र तेरा क्या है?
लहंगा चुनरी बताई गई रे
एक छोटी.....
भक्तों ने पूछा मैया सवारी तेरी क्या है?
पीला शेर बताई गई रे
एक छोटी.....
भक्तों ने पूछा मैया रहती कहां है?
ऊंचा पर्वत बताई गई रे
एक छोटी.....

आज नवरात्रि है प्यारी मैया को मनाना है :-

आज नवरात्रि है प्यारी मैया को मनाना है-२
कांटे हम लाए हैं किलफें हम लाए हैं
प्यारी प्यारी मैया को अपने हाथों से पहनाना है
आज नवरात्रि है प्यारी मैया को मनाना है।

अगर आपको भी माता रानी के ऐसे ही भजन पसंद हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम माता रानी/ दुर्गा मां के भक्तों के लिए बहुत से भजनों का संग्रह कर रहे हैं। अधिक भजन देखने के लिए हमारे इसी वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।

प्रेम से बोलो। जय माता दी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
CLOSE ADS