बरनी की शादी वाले गीत। बरनी देहाती गीत। बरनी के गीत हिंदी में

Admin
0

बरनी की शादी वाले गीत। बरनी देहाती गीत। बरनी के गीत हिंदी में :-

लड़की के विवाह में जो गाने गाए जाते हैं उनमें लड़की को देहाती भाषा में बरनी नाम से संबोधित किया जाता है यहां पर कुछ बरनी के गीत दिए हैं जिन्हें आप याद कर सकते हैं।

बरनी खेलो न भवन में, पढ़ लो गीता ज्ञान की:-

बरनी खेलो न भवन में, पढ़ लो गीता ज्ञान की-२

1) अपने बाबा से मंगा लो बरनी गीता ज्ञान की

अपने ताऊ से मंगा लो बरनी गीता ज्ञान की

उसमें लिखे श्री भगवान बीच में सिया जानकी

बरनी खेलो.....


कमरे कमरे में लगा लो टेलीफोन बरनी से बरना बात करे:-

कमरे कमरे में लगा लो टेलीफोन बरनी से बरना बात करे -२

1) सिर बरनी के कांटे सोवे, 

किलफों किलफों पे लगा लो टेलीफोन बरनी से बरना बात करे 

कमरे कमरे....


फूलों से सजाई प्यारी बरनी, पर बरना काला आया है:-

फूलों से सजाई प्यारी बरनी, पर बरना काला आया है -२

1) बरनी के बाबा पूछ रहे, बरनी बरना कैसा आया है।

बरनी के ताऊ पूछ रहे हैं, बरनी बरना कैसा आया है

बरनी ने हंसकर फरमाया, बरना मेरी पसंद नहीं आया है

फूलों से सजाई.....


( बरनी गीत शादी वाले ) 

बरनी खड़ी-खड़ी हिचकी ले किसी ने मुझे याद किया:-

बरनी खड़ी-खड़ी हिचकी ले किसी ने मुझे याद किया मेरा दिल बेकरार किया

1) बरनी बाबा अरज करे, बरनी ताऊ से अरज करे

शादी मेरी करवा दो मुझे बरना याद करे

शादी मेरी करवा दो मुझे बरना याद करे।

बरनी खड़ी-खड़ी हिचकी.....


बरनी तेरी डोली को फूलों से सजाना है:-

बरनी तेरी डोली को फूलों से सजाना है -२

1) बरनी तेरे कांटों पै एक मीना चमकता है

देख उस मीने को दिल बरना का धड़कता है

बरनी तेरी डोली को.....

दो हंसों की मोटर दरवाजे खड़ी रे:-

दो हंसों की मोटर दरवाजे खड़ी रे

आज प्यारी बरनी ससुराल चली रे

1) बाबा से ना पूछा उसने ताऊ से ना पूछा

कॉलेज में लड़कियों से पूछ आई रे

आज प्यारी बरनी ससुराल चली रे

दो हंसों की मोटर.....


कोरा कागज लाल स्याही लिख फरमाना भेजा है:-

कोरा कागज लाल स्याही लिख फरमाना भेजा है-२

1) भरनी अपने बाबा से पूछे किस घर मेरा विवाह किया

बरनी अपने ताऊ से पूछे किस घर मेरा विवाह किया

कोरा कागज.....


बरनी को खूब सजाया सजाने वालों ने:-

बरनी को खूब सजाया सजाने वालों ने

लाल लाल मेहंदी से पीली पीली हल्दी से -२

1) बरनी के कांटों पे नूर नजर आता है

बरनी की किलफों पै लाख फिदा होते हैं -२

बरनी को खूब.....

 

तन बदन से हल्दी लागी, हाथ बांधे कांगना:-

तन बदन से हल्दी लागी, हाथ बांधे कांगना

राम जाने कब होगा बरने जी से सामना

सिर बरनी के कांटे सोवें किलफें संवारे बरनी

बरना जी के आंगना 

राम जाने कब होगा बरने जी से सामना

तन बदन.....


आशा है यह सभी बरनी के गीत लड़की की शादी में गाए जाने के लिए आप को बहुत ही पसंद आए होंगे।









Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)