देश भक्ति गीत स्कूल में गाने के लिए | 15 अगस्त देश भक्ति गीत लिरिक्स इन हिंदी:
15 अगस्त देश भक्ति गीत लिरिक्स (1):
यह भारत हमारा है, वीरों की निशानी है।
यह भारत हमारा है, वीरों की निशानी है।
आजादी और कुछ भी नहीं, बलिदान कहानी है।
1) झंडे का केसरिया रंग तो, बलिदानी बताता है।
आजादी और कुछ भी नहीं बलिदानी कहानी है।
यह भारत.....
2) झंडे का सफेद रंग तो, सच्चाई बताता है।
आजादी और कुछ भी नहीं बलिदानी कहानी है।
यह भारत.....
3) झंडे का हरा रंग तो, हरियाली बताता है।
आजादी और कुछ भी नहीं बलिदानी कहानी है।
यह भारत.....
15 अगस्त देश भक्ति गीत लिरिक्स (2):
नमस्कार करते हैं तुझको वतन ( तर्ज - बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम )
नमस्कार करते हैं तुझको वतन,
अपने तिरंगे को झुकने ना देंगे।
दुश्मन को भारत में घुसने ना देंगे,
चाहत में तेरी निकलेगी दम।
नमस्कार करते हैं.....
1) फांसी यहां पर बहुत वीर झूले,
फिर नहीं अपनी आजादी भूले।
निकलेगी दम कह के बंदे मातरम
नमस्कार करते हैं.....
2) इससे भी अच्छा है ही यहां पर,
इतनी प्रेम श्रद्धा है ही कहां पर।
मिट्टी न इसकी सोने से कम,
नमस्कार करते हैं.....
15 अगस्त देश भक्ति गीत लिरिक्स (3):
कर देंगे जान कुर्बान अपने वतन पे हम ( तर्ज - मिलती है जिंदगी की मोहब्बत कभी कभी )
कर देंगे जान कुर्बान अपने वतन पे हम -२
मिट्टी कभी न देंगे -२ अपने वतन की हम
आती है याद उनकी -२ वीर जवानों की
तूने कभी न देंगे -२ मन्नत शहीदों की
कर देंगे.....
खेली थी दुश्मनों ने -२ होली जो खून की
झेली थी गोली उन वीर शहीदों ने
आती है याद उनकी वीर शहीदों की
कर देंगे.....
15 अगस्त देश भक्ति गीत लिरिक्स (4):
हमारे साथ आ जाओ ये दिन मुश्किल से पाया है ( तर्ज - बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है )
हमारे साथ आ जाओ ये दिन मुश्किल से पाया है,
जश्न ए आजादी मनाओ ये दिन मुश्किल से पाया है।
1) करें हम याद वीरों की, वतन पर जो लुटा बैठे।
ये दिन है नाम बस उनके, स्वयं को जो लुटा बैठे।
उन्हें ये सर तो झुकाओ, ये दिन मुश्किल से आया है -२
2) समाई थी यही चाहत, वतन आजाद हो मेरा।
कहा वीरों ने दुश्मन से, चलेगा जोर न तेरा।
याद उनकी न भुलाओ तुम, ये दिन मुश्किल से आया है -२
3) लहू से तरबतर होकर, अनेकों गोलियां खाकर।
वतन के वीर सेनानी, लड़े जो जोश में।
बात उनकी न भुलाओ तुम, ये दिन मुश्किल से आया है -२
15 अगस्त देश भक्ति गीत लिरिक्स (5):
आए हो मेरे भारत में तुम महान बनके ( तर्ज - आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बनके )
आए हो मेरे भारत में तुम महान बनके,
इस मां की लाज रखना कुर्बान जान करके।
1) पावन है इसकी मिट्टी, मिट्टी है इसका सोना।
हरियाली से ढका है, भारत का कोना कोना।
आए हो मेरे....
अपने दुश्मनों से लड़ना तुम पीछे कभी ना हटना,
हिम्मत को साथ रखना आगे को बढ़ते रहना।
तुम नेहरू, सुभाष बनके
आए हो मेरे.....
15 अगस्त देश भक्ति गीत लिरिक्स (6):
प्यारा तिरंगा झुकने ना देंगे हस्ती मिटा देंगे ( तर्ज - लाल दुपट्टा उड़ गया रे तेरे हवा के झोंके से )
प्यार तिरंगा झुकने ना देंगे हस्ती मिटा देंगे,
और देश की खातिर हम ये सर भी कटा देंगे।
यही ऐलान है मेरा, ये हिंदुस्तान है मेरा।
1) बड़े-बड़े वीरों ने दे दी, यहां अपनी कुर्बानी है।
जान निछावर तुम भी कर दो, जान तो एक दिन जानी है।
सब मिलकर बोलो जय भारत, दिल खोलकर बोलो जय भारत
पड़ी जरूरत तो हम अपनी जान लुटा देंगे और देश की खातिर हम सर भी कटा देंगे।
यही ऐलान है मेरा.....
2) राधे कृष्णा कृष्णा राधे सारी दुनिया कहती है,
मैं उस देश की रहने वाली हूं जिस देश में गंगा बहती है।
सब मिलकर बोलो, जय गंगे। दिल खोलकर बोलो जय गंगे।
भारत देश मैं वीरों का जयकारा लगाएंगे,
और देश के खातिर हम ये सर भी कटा देंगे।
यही ऐलान है मेरा.....
15 अगस्त देश भक्ति गीत लिरिक्स (7):
मैया री मैया एक खिलौना छोटा सा दिलवा दे ( तर्ज - माही रे माही मुंडेर पे तेरे बोल रहा है कागा )
मैया री मैया एक खिलौना छोटा सा दिलवा दे,
चाबी भरकर छोड़ूं दूं तो वह एक ही रटन लगा दे।
जय हिंद जय हिंद....
1) मैया जी का प्यार खिलौने मेरे मन बस जावै,
राष्ट्रगान की धुन सुनले वह मस्ती में खो जावै।
मैया जी का प्यार खिलौना जल्दी से दिलवा दे,
चाबी भरकर छोड़ूं तो वह एक ही रटन लगा दे।
जय हिंद जय हिंद.....
2) तीन रंग है प्यारा सबको मां तुमने बतलाया,
सरहद पर भी वही खिलौना याद सभी को आया।
अब ना देर लगा मेरी मैया जल्दी से दिलवादे,
चाबी भरकर छोड़ूं तो वह एक ही रटन लगा दे।
जय हिंद जय हिंद.....
15 अगस्त देश भक्ति गीत लिरिक्स (8):
बहुत प्यार करते हैं शहीदों को हम
बहुत प्यार करते हैं शहीदों को हम
वीरों ने साहस-२ उठाया कदम
बहुत प्यार.....
खातिर वतन सर हैं कटाये
सदा देशभक्ति के गीत गुनगुनाए
वीरों ने खाई थी -२ मां की कसम
बहुत प्यार.....
शहीदों की यादों को नहीं हम भूले
गोलियों को झेला और फांसी भी झूले
चाहत वो वीरों की करते रहेंगे
राहों पे उनकी चलते रहेंगे
सदा मुस्कुराएंगे-२ बुला करके गम
बहुत प्यार करते हैं शहीदों को हम।
15 अगस्त देश भक्ति गीत लिरिक्स (9):
झंडा मेरा सदियों पुराना
झंडा मेरा सदियों पुराना,
वीरो तुम इसे ना झुकाना।
बापू ने हमको दिया था वतन जो,
प्राणों से प्यारा हमारा चमन है।
इसकी खातिर जान लुटाना,
वीरो तुम इसे न झुकाना।
झांसी की रानी लड़ी थी समर में,
सुत को कसे थी वो अपनी कमर में।
इसको जाने सारा जमाना,
वीरो तुम इसे न झुकाना....
15 अगस्त देश भक्ति गीत लिरिक्स (10):
चलो-चलो, मिलकर गाएँ...
आज तिरंगे को लहराएँ...
धरती माँ की गोद में, सपनों का है गाँव,
सूरज-सी हिम्मत, चाँद-सा है भाव।
नदी-नदी, पवन-पवन, हमको गाते हैं,
भारत माँ के लाल हैं, झंडा उठाते हैं!
तिरंगे का जश्न मनाएँ, ओ साथियों!
दिलों में दीप जलाएँ, ओ साथियों!
जन-जन का है नारा, एक हो हमारा प्यारा,
जय हो, जय हो, जय हो हिंदुस्तान!
पहाड़ों की ऊँचाई, सागर की गहराई,
एक धड़कन में बसती, हम सबकी परछाई।
कंधे से कंधा, हाथों में हाथ,
प्यार से जीतेंगे, हर एक बात।
तिरंगे का जश्न मनाएँ, ओ साथियों!
दिलों में दीप जलाएँ, ओ साथियों!
जन-जन का है नारा, एक हो हमारा प्यारा,
जय हो, जय हो, जय हो हिंदुस्तान!
सपनों के रंग भरेंगे,
आशा के गीत कहेंगे,
भारत की शान बढ़ाएँ,
हम मिलकर आगे बढ़ेंगे...
तिरंगे का जश्न मनाएँ, ओ साथियों!
दिलों में दीप जलाएँ, ओ साथियों!
जन-जन का है नारा, एक हो हमारा प्यारा,
जय हो, जय हो, जय हो हिंदुस्तान!