![]() |
(Dholak Par Gaaye Jaane Wale Devi Geet) |
माता के गीत फिल्मी तर्ज पर। ढोलक पर गाए जाने वाले देवी गीत lyrics। माता रानी के घरेलू भजन lyrics:-
ढोलक पर गाए जाने वाले देवी गीत lyrics
ऊंची है पहाड़ियां, कि दाएं-बाएं गहरी-गहरी खाइयां,
दर्श दिखा जा शेरावालिए -२
मैया के द्वारे एक अंधा पुकारे,
अंधे को नैना दे दो मेरी मैया,
दे दो उसको सारी दुआएं मैया
ऊंची है....
Bhajan (2)
मेरे मंदिर में नौ नौ देवियां हैं,
मेरी मैया की ऊंची नीची सीढ़ियां है।
मैंने भोजन बनाया आधी रात हो गई,
मैया खाने ना आई क्या बात हो गई।
मेरे मंदिर....
Bhajan (3)
मैया रूठ के मत जाना -२
मैंने तुमसे प्यार किया इतना तो निभा जाना।
मैया कांटे पहना करो, मैया के किलफें पहना करो
जूडे बिन शोभा नहीं, चाहे लाख श्रृंगार करो।
मैया....
माता के गीत फिल्मी तर्ज पर
Bhajan (4)
( तर्ज - बाबुल का ये घर बहना )
मैया तेरी ज्योति का, हर घर में उजाला है-२
मैया तेरे द्वारे पे, एक अंधा खड़ा होगा।
अंधे को नैना दो, उसे नैनों का सहारा है।
मैया तेरी....
Bhajan (5)
( तर्ज - किसी से तुम प्यार करो )
कि मां का ध्यान धरो, कि मां का जाप करो,
कहीं ना फिर देर हो जाए-२
यही पूजा करने का अंदाज होता है।
हो हो हो हो हो, किसी....
दयालु बड़ी है मां, कृपालु बड़ी है,
सबके दुखों को मैया दूर करती है।
खाली झोली फैलाकर के देखो,
उन झोलियों को मैया पल में भरती है।
उसकी पूजा में अनोखा राज होता है।
हो हो हो......
एक बार द्वारे पर जाकर के देखो,
हाथ जोड़ने में भी उद्धार कर देगी।
डूब रही हो बंदे अगर तेरी नैया,
उसे नैया को मैया पार कर देगी।
वो जब आती तब सारा संसार सोता है।
हो हो हो.....
Bhajan (6)
( तर्ज - तुम दिल की धड़कन में )
याद मैया की करते हैं, करते हैं, करते हैं,
बस मैया पर मरते हैं, मरते हैं, मरते हैं,
ख्वाबों में मां आ जाओ, आकर दर्शन दे जाओ।
याद मैया....
दुनिया ने ठुकराया है, बस मां ने अपनाया है-२
दुख मेरे हर लो मां, खाली झोली भर दो मां।
ख्वाबों में....
मां मेरा उद्धार करो, भव से नैया पार करो-२
तुम ही खिवईया बन जाओ, नैया पार लगा जाओ।
याद मैया....
Bhajan (7)
( तर्ज - हम तुमको निगाहों में )
तेरी पूजा में मैया तन मन लगा देंगे,
तेरे चरणों में मैया, हम शीश झुका देंगे।
माली के पास जाऊं, फूलों की माला लाऊं,
अपनी मां को मैं पहनाऊं, पहनो मेरी माता पहनो मेरी माता।
माला को पहना के मां का मन चुरा लेंगे।
तेरे चरणों.....