हे शारदे मां हे शारदे माँ प्रार्थना | He Sharde Maa Lyrics in Hindi:-
हे शारदे माँ प्रार्थना
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ।
अज्ञानता से हमें तार दे माँ॥
तू स्वर की देवी, तू छंदों की माता,
तू ही है गायन में, तू ही है वाणी।
विद्या की शक्ति है, तू हमको सिखा दे,
हमको सिखा दे, हे शारदे माँ॥
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ।
अज्ञानता से हमें तार दे माँ॥
तेरी शरण में हम, तेरी शरण में,
जीवन के सारे ही, कष्टों को भूले।
तू ही सहारा है, तू ही सहारा,
तू ही है ममता की, सच्ची धारा॥
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ।
अज्ञानता से हमें तार दे माँ॥
ज्ञान की ज्योति से, हमें तू सजा दे,
अज्ञानता से हमें तार दे माँ।
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ॥