ढोलक वाले देवी के गीत हिंदी में | देवी के गीत लिखित में ढोलक वाले

Admin
0

ढोलक वाले देवी के गीत हिंदी में | देवी के गीत लिखित में ढोलक वाले:-

तुमसे मिलने को दिल करता है :-

तुमसे मिलने को दिल करता है,

ओ मैया तुमसे मिलने को दिल करता है-२

1) जब से तुमसे शुरू ये कहानी हुई,

तेरे अंधे पै मैं तो दीवानी हुई।

नैना देने को दिल करता है,

ओ मैया पैरा देने दिल करता है।

तुमसे मिलने.....

2) जब से तुमसे शुरू ये कहानी हुई,

तेरे कौड़ी पै मैं तो दीवानी हुई।

काया देने को दिल करता है,

ओ मैया माया देने को दिल करता है।

तुमसे मिलने......

3) जब से तुमसे शुरू ये कहानी हुई,

तेरे बालक पै मैं तो दीवानी हुई।

विद्या देने को दिल करता है,

ओ मैया घर भर देने को दिल करता है।

4) जब से तुमसे शुरू ये कहानी हुई,

तेरे निर्धन पै मैं तो दीवानी हुई।

पुत्र देने को दिल करता है,

ओ मैया तुमसे मिलने को दिल करता है...


[ ढोलक वाले देवी के गीत हिंदी में ]

ओढ़ चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना :-

ओढ़ चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना-२

1) माथे की बिंदिया चम चम चमके-२ 

लगाके सिंदूर लाल मैया जी मेरे घर आना

ओढ़ चुनरिया.....

2) हाथों की चूड़ी खन खन खनके-२ 

लगाके मेहंदी लाल मैया जी मेरे घर आना

ओढ़ चुनरिया.....

3) पैर की पायल छम छम छमके-२ 

लगाके महावर लाल मैया जी मेरे घर आना

ओढ़ चुनरिया.....

4) अंग का लहंगा चम चम चमके-२ 

ओढ़ चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना

ओढ़ चुनरिया.....

मैया दूर ना जाना :-

मैया दूर ना जाना गंदा नाला,

घर बैठे भक्त आ जाएंगे।

जैसे काली बदरिया गोरा चंदा

वो बादल में समा जाएंगे

1) मैया सिर तेरे वो कांटे, 

वो किलफों में समा जाएंगे

जैसे काली बदरिया गोरा चंदा

वो बादल में समा जाएंगे

मैया दूर न जाना....

नींबू निचोड़ रस लेती मैया जी तुम्हें जाने ना देती :-

नींबू निचोड़ रस लेती मैया जी तुम्हें जाने न देती-२

1) सिर मैया के कांटे सो सोवे,

किलफों से प्यार कर लेती

मैया जी तुम्हें जाने ना देती।

नींबू निचोड़.....

मेरी मैया जी नमस्ते ( तर्ज - मेरी छतरी के नीचे आजा ) :-

मेरी मैया जी नमस्ते मेरी मैया जी नमस्ते

जयकारा बोलो गली गली-२

1) मैंने मां का भोग लगाया-२

भंडारे खुल गए गली गली-२

2) मैंने मां की ज्योति जलाई-२

उजाले हो गए गली गली-२

मेरी मैया जी नमस्ते-२

जयकारा बोलो गली गली-२

छुम छुम छन नन बाजे मैया पांव पैजनिया :-

छुम छुम छन नन बाजे मैया पांव पैजनिया-२

1) कौन गढ़ावे मैया पांव पैजनिया-२

कौन उड़ाए ओढ़निया मैया पांव पैजनिया

छुम छुम.....

2) सुनर गढ़ावे मैया पांव पैजनिया-२

दर्जी उड़ावे ओढ़निया मैया पांव पैजनिया-२

छुम छुम.....


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)