दुर्गा मां के गीत ढोलक वाले | फिल्मी तर्ज पर नवरात्रि 2024 में गाए जाने वाले भजन

Admin
0

दुर्गा मां के गीत ढोलक वाले फिल्मी तर्ज पर | नवरात्रि 2024 में गाए जाने वाले भजन :-

दर्शन दर्शन दर्शन हमें दर्शन को जाना है:-

दर्शन दर्शन दर्शन हमें दर्शन को जाना है

किसके किसके किसके हमें दर्शन को जाना है

मां के -३ हमें मंदिर में जाना है

सिर मैया के कांटे सोवेै, किलफे -३ छोड़ो

हमें फूलों से सजाना है दर्शन.....

गले मैया के हरवा सोवेै, कोलर -३ छोड़ो

हमें फूलों से सजाना है दर्शन.....

हाथ मैया के कंगन सोवेै, मेहंदी -३ छोड़ो

हमें फूलों से सजाना है दर्शन.....

ना झटको जुल्फ से पानी ये मैया रुठ जाएगी:-

ना झटको जुल्फ से पानी ये मैया रुठ जाएगी,

तुम्हारा कुछ ना बिगड़ेगा मगर दिल टूट जाएगा।

तुम्हारे हाथ में लोटे, हमारे हाथ खाली हैं,

पिला दो इन गरीबों को तुम्हारी मेहरबानी है।

ना झटको.....

तुम्हारे हाथ मे भोजन हमारे हाथ खाली हैं,

खिला दो इन गरीबों को तुम्हारी मेहरबानी है।

तुम्हारा कुछ ना बिगड़ेगा मगर दिल टूट जाएगा

ना झटको.....


ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा:-

ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा-२

मैंने आश की ज्योति जलाई मेरे नैनों में मां है समाई

मेरे सपने सच तो बना जा मेरी मां को लेके आजा आजा रे ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा-२

हर पल मां के संग विराजू, धन्य तुम्हारी भक्ति है-२

शक्ति का तुम बोझ उठाते गजब तुम्हारी शक्ति है।

तेरे सुंदर नैन कटीले और रंग के पीले पीले

मेरी मां को मुझसे मिला जा

आजा रे ओ जंगल.....


मैया सपनों में आती क्यों नहीं:-

मैया सपनों में आती क्यों नहीं-२

तेरे मंदिर में मां हम आ गए-२

हमें दर्शन दिखाती क्यों नहीं

मैया सपनों में आती....

माथे का में टीका लाई हीरों जड़ा

इसको माथे लगाते क्यों नहीं।

मैया सपनों.....

चुनर लेकर आई मां तारों जड़ी

मां तुझ को लुभाती क्यों नहीं

हमें दर्शन दिलाती क्यों नहीं

मैया सपनों में....

श्याम सुंदर तो तेरा है तेरा

इसको रास्ता दिखाती क्यों नहीं

प्यार हम पे लुटाती क्यों नहीं

मैया सपनों में....

भूल हमसे क्या मैया हो गई

मेरी गलती भुलाती क्यों नहीं

मैया सपनों में आती क्यों नहीं

तेरे मंदिर....


तेरी पूजा में मैया तन मन लगा देंगे:-

तेरी पूजा में मैया तन मन लगा देंगे

तेरे चरणों में भैया हम शीश झुका लेंगे -२

माली के पास जाऊं, फूलों की माला लाऊं।

अपनी मां को मैं पहनाऊं, पहनो मेरी माता -२

माला को पहना के मां का मन चुरा लेंगे

तेरे चरणों में मैया....

धोबी के पास जाऊं, लाल चुनरिया लाऊं

अपनी मां को मैं उड़ाऊं, ओढ़ो मेरी माता -२

चुनरी को उड़ा के मां का मन चुरा लेंगे

तेरे चरणों में मैया....



एक बार मां आ जाओ फिर आके चली जाना:-

एक बार मां आ जाओ फिर आके चली जाना

जाने नहीं देंगे मां तुम जाके तो दिखलाना

एक बार.....

युग-युग से ये प्यासी हैं कब से ये निगाहें मां

बस एक झलक अपनी दिखला कर चली जाना

जाने नहीं देंगे मां......

चरणों से जो लिपटी हूं चरणों को ना छोडूंगी

बस हाथ दया का मां तुम रख के चली जाना

जाने नहीं देंगे मां......


याद मैया की करते हैं करते हैं:-

याद मैया की करते हैं करते हैं करते हैं

बस मैया पर मरते हैं ( मरते हैं -३)

ख्वाबों में मां आ जाओ आकर दर्शन दे जाओ

याद मैया.....

दुनिया ने ठुकराया है बस मां ने अपनाया है-२

दुख मेरे हर लो मां खाली झोली भर दो मां

मां ख्वाबों.....

मां मेरा उद्धार करो, भव से नैया पार करो-२

तुम ही खिवैया बन जाओ नैया पार लगा जाओ

याद मैया की करते हैं.....


कि मां का ध्यान करो कि मां का जाप करो:-

कि मां का ध्यान करो कि मां का जाप करो

कहीं ना फिर देर हो जाए-२

यही तो पूजा करने का अंदाज होता है

हो हो हो किसी....

दयालु बड़ी है मां कृपालु बड़ी है

सबके दुखों को मैया दूर करती है

खाली झोली फैला कर के देखो

उन झोयों को मैया पल में भरती है

उसकी पूजा में अनोखा राज होता है

हो हो हो किसी.....

एक बार द्वारे पर जा करके देखो

हाथ जोड़ने में भी उद्धार कर देगी

डूब रही हो बंदे अगर तेरी नैया,

उस नैया को मैया पार कर देगी

वह जब आती तब सारा संसार सोता है

हो हो हो.....


मैया तेरी ज्योति का हर घर में उजाला:-

मैया तेरी ज्योति का हर घर में उजाला

यह मैया तेरे द्वारे पे एक अंधा खड़ा होगा

अंधे को नैना दो उसे नैनो का सहारा है

मैया तेरी....

मैया तेरे द्वारे पर लंगड़ा खड़ा होगा

लंगड़े को टांगे दो उसे पैरों का सहारा है

मैया तेरी..…

तेरे द्वारे पर एक कन्या खड़ी होगी

कन्या को घर वर दो

उसे घर वर का सहारा है

मैया तेरी.....

मैया तेरे द्वारे पे एक बांझन खड़ी होगी

बांझन को पुत्र दो उसे पुत्र का सहारा है

मैया तेरी.....


नाचू ओढ़ चुनरिया लाल मैया जी दयालु हो गई:-

नाचू ओढ़ चुनरिया लाल मैया जी दयालु हो गई

माने कर दिया मालामाल कि मैया जी दयालु हो गई

नाचू....

जब से उड़ी मां चुनरी संकट मिट गए सारे

भूल गई मैं दुनियादारी नाचू मां के द्वारे

जिसने ओढ़ी मां की चुनरी वह तो मौज उड़ाए

बड़े काम की है यह चुनरी नरसिंह यह बतलाए

सारे जग ने की जयकार कि मैया जी दयालु हो गई

मां ने कर दिया मालामाल अरे रे मैं निहाल हो गई....


मेरे मंदिर में नौ नौ देवियां हैं:-

मेरे मंदिर में नौ नौ देवियां हैं

मेरी मैया के ऊंची नीची सीढ़ियां हैं

मैंने भोजन बनाया आधी रात हो गई

मैया खाने आए क्या बात हो गई

मेरे मंदिर.....

मैंने लोटे भराए आधी रात हो गई

मैया पीने ना आए क्या बात हो गई

मेरे मंदिर.....


मैया तेरे मंदिर को फूलों से सजाना है:-

मैया तेरे मंदिर को फूलों से सजाना है

मैया तेरे कांटे पर एक मीना चमकता है

देख उस मीने को दिल लांगुर का धड़कता है

मैया तेरे.....

मैया तेरे हरवे पे एक मीना चमकता है

देखो उस मीने को दिल लांगुर का धड़कता है

मैया तेरे.....


आशा करता हूं दुर्गा मां के यह भजन आपको बहुत पसंद आए होंगे अगर आपको दुर्गा माता के भजन और अधिक चाहिए तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। बोलो दुर्गा माता की जय।













एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)