शादी विवाह के भात lyrics in hindi । ढोलक पर के भात lyrics

Admin
0


शादी विवाह के भात lyrics in hindi । ढोलक पर के भात lyrics:-

भात (1):

ढोलक ऊपर बिल्लो नाचे चश्मा लगायके-२

कांटे तो मेरो भैया लायो, मीना जडाइके।

मैं पहनू मेरा भैया देखे, चश्मा लगायके,

ढोलक ऊपर....


भात (2):

गिरी राम बिजली यमुना किनारे-२

कांटे भी लायो भैया, किलफें भी लायो-२

बनी बात बिगड़ी, कंघा ना लायो-२

गिरी राम.....

भात (3):

रिमझिम रिमझिम बरसात की बहार है,

भैया लायो भात देखो कितनी अच्छी बात है।

कांटे भी लायो भैया किलफें में भी लायो

कंघा न लायो भैया, जेई बुरी बात है।

रिमझिम रिमझिम......

झाले भी लायो भैया टीका भी लायो

कॉलर ना लायो भैया जेई बुरी बात है।

रिमझिम रिमझिम.....

चूड़ी भी लायो भैया दस्ते भी लायो

घड़ियां न लायो भैया जेई बुरी बात है।

रिमझिम रिमझिम....





Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
CLOSE ADS