माता रानी के भजन नवरात्रि 2024 | ढोलक पर गाए जाने वाले देवी गीत lyrics

Admin
0

माता रानी के भजन नवरात्रि 2024 | ढोलक पर गाए जाने वाले देवी गीत lyrics :-

भजन: जीवन में जिसने भी मां का नाम लिया है 

जीवन में जिसने भी मां का नाम लिया है
उसको जीवन भर सुख मैया ने दिया है
बन के सवाली जो भी आता मां के द्वार पे
और मन में मां की श्रद्धा का पैगाम लिया है
उसका मां ने सर पे अपना प्यार दिया है
जीवन में....
जिसने भी मां के प्यार की कीमत है जान ली
तन मन जो अपना जिसने मां के नाम किया है
उसको ही मां ने जग में सुंदर नाम दिया है
जीवन में....
सुनती है सबके दिल की जो भी पुकारता
जिसने भी मां के प्यार का जाम दिया है
उसको ही मां ने खुशियों का संसार दिया है
जीवन में....
तारा है सबको तूने मुझको भी तार दे
आज तक न तेरा भक्तों ने दीदार किया है
मांगा है तुमसे प्यार न तुमने दिया है
जीवन में....

भजन: मां के मंदिर में शेरों का वास होता है

मां के मंदिर में शेरों का वास होता है
शेरनी जाग रही शेर बड़ा सोता है
मां के मंदिर में अंधे भी चले आते हैं
वो वापस जाते हैं तो नैन लेके जाते हैं
मां के....
मां के मंदिर में लंगड़े भी चले आते हैं
वो वापस जाते हैं तो पैर लेकर जाते हैं
मां के.....
मां के मंदिर में बालक भी चले आते हैं
वो वापस जाते हैं तो विद्या लेके आते हैं
मां के.....

[ढोलक पर गाए जाने वाले देवी गीत lyrics]

भजन: शेरों पर हो गई सवार सवार महारानी

शेरों पर हो गई सवार सवार महारानी
शेर पर सवार मैया बागों में गई थी
मोली पे हो गई दयाल दयाल महारानी
शेरों पर हो.....


भजन: मैया तेरा मंदिर सुहाना

मैया तेरा मंदिर सुहाना
हाय राम चरणों में दिल लगाना
सोने की थाली में भोजन परोसे
खा लो मैया गुस्सा ना देखा ना
हाय राम चरणों.....

भजन: लगता है पहाड़ों में दरबार मेरी माता

लगता है पहाड़ों में दरबार मेरी माता
बटता है हजारों में एक प्यार मेरी मां का
बटता है हजारों....
आंख है तो जमाने में
सबको ही मिली लेकिन-४
होता है नसीबों से
दीदार मेरी माता
बटता है हजारों.....
विश्वास के कांटों पे 
चलकर तो जरा देखो-४
सदियों से महकता है
गुलजार मेरी माता
बटता है हजारों में एक प्यार मेरी माता-२
लगता है....

भजन: पकड़ लो हाथ जगदंबे नहीं तो डूब जाएंगे

पकड़ लो हाथ जगदंबे नहीं तो डूब जाएंगे
तुम्हारा कुछ ना बिगड़ेगा हमारी जान जाएगी
रखी है पाप की गठरी हमारे शीश के ऊपर
बजन पापों का है भारी हमें ले डू जाएगी
तुम्हारा कुछ ना......
तुम्हारे ही भरोसे पे जमाना छोड़ बैठी हूं
जमाने की तरफ देखो इसे कैसे निभाओगे
तुम्हारा कुछ ना.....
पड़ी मझधार में नैया कि मैया कोई नहीं दिखता
खिवैया आप बन जाओ तो नैया पार हो जाए
तुम्हारा कुछ ना.....
नगीना नग जड़ी चूड़ी हमारी टूट जाएगी
अगर पापी खड़ा द्वारे उसे कैसे निकालोगे
तुम्हारा कुछ ना.....

भजन: कैसे करूं तेरी सेवा ओ अंबे रानी

कैसे करूं तेरी सेवा ओ अंबे रानी-२
जल से करूं तो वो नहीं सच्चा-२
वह मछली का झूठा ओ अंबे रानी
कैसे करूं तेरी....
फूलों से करूं तू वो नहीं सच्चा-२
वो भंवरे का झूठा ओ अंबे रानी
कैसे करूं तेरी....
दूध से करूं तो वह नहीं सच्चा
वह बछड़े का झूठा ओ अंबे रानी
कैसे करूं तेरी....
फल से करूं तो वह नहीं सच्चा
वह पक्षी का जूठा ओ अंबे रानी
कैसे करूं तेरी सेवा, कैसे करूं तेरी सेवा
ओ अंबे रानी कैसे करूं तेरी सेवा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)